(एम पी ग्रामीण न्यूज़)
इस संबंध में जानकारी देते हुए महाधिवेशन के संयोजक ज्योतिषाचार्य डॉ सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो अर्पण भारद्वाज कुलगुरु सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय ने की। इन कार्क्रम के सारस्वत अतिथि धर्मगुरु डॉ एच एस रावत नई दिल्ली,
मुख्य अतिथि - मा नरेश शर्मा
समाजसेवी एवं अध्यक्ष शिप्रा परिक्रमा यात्रा समिति।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मा डॉ रमन सोलंकी महाधिवेशन मार्गदर्शक एवं वरिष्ठ पुराविद सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन, महामहोपाध्याय गोविंद गन्धे निर्देशक कालिदास संस्कृत अकादमी, प्रो बीके अंजना अध्यक्ष संस्कृत ज्योतिर्विज्ञान वेद अध्ययनशाला सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय और
ज्योतिष आचार्य महंत नरेंद्रदास वैष्णव चूड़ामणि पांडेय सदस्य दक्षिण एशियाई ज्योतिष महासंघ अंतरराष्ट्रीय समिति थे।
इस दो दिवसीय आयोजन में मध्य प्रदेश सहित गुजरात, राजस्थान ,महाराष्ट्र ,जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश, बिहार पंजाब ,हरियाणा, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, जैसे अनेक राज्यों के विद्वान ज्योतिषी अपने शोध परक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। विशेष रूप से धर्मगुरु डॉ एच आर रावत दिल्ली, आचार्य कैलाशपति नायक अशोक नगर, प्रो. निलिम्प त्रिपाठी भोपाल जैसे विद्वान महत्वपूर्ण सत्रों का मार्गदर्शन किया गया कार्यक्रम में उज्जैन स्थित नागझरी देवास रोड निवासी अवंतिका तीर्थ पुरोहित ज्योतिष आचार्य पं विशालदास वैष्णव को ज्योतिषीय शोध प्रस्तुत करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया विशाल दास
वैष्णव द्वारा बताया गया की मेरे दादा दादी माता-पिता और गुरु का
विशेष आशीरवाद रहा उज्जैन जिला मध्य प्रदेश वैष्णव बैरागी समाज ने हर्ष व्यक्त किया बहुत-बहुत वैष्णव बैरागी समाज का नाम रोशन किया