नीमच। आगामी 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस देश भर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा।
इसको लेकर सभी जगह तैयारियां अंतिम चरणों में है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी जगह विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
इसी सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए नीमच आरपीएफ रेलवे और जीआरपी नीमच भी मुस्तैद नजर आ रही है। नीमच रेलवे स्टेशन पर सभी लंबी दूरी की यात्री गाड़ियों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत नीमच रेलवे प्लेटफार्म पर सभी आने जाने वाली गाड़ियों के सभी कोचों मे सावधानी पूर्वक चेकिंग की जा रही है।
संदिग्ध वस्तुओं की जांच की जा रही है लावारिस पड़े बैग थैली वस्तुओं की विशेष रूप से छानबीन की जा रही है।
रेलवे स्टेशन नीमच पर यह अभियान सतत जारी है।
इस चेकिंग अभियान में जीआरपी थाना प्रभारी और आरपीएफ रेलवे प्रभारी के कुशल नेतृत्व में सतत जारी है।