Banner
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588
]]>
खबरे एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे मदन बैरागी, Mob +91 8720014588

गणेशोत्सव की धूम, गणपति बप्पा मोरिया से गुंजयमान नगर


वन मिनिट कार्यक्रम श्रीराम मंदिर पर
(एम पी ग्रामीण न्यूज़)

कुकड़ेश्वर - श्री गणेश चतुर्थी से अंनत चौदस तक दस दिवसीय श्री गणेश जी का पूजन व महा आरती प्रति रात्रि कुकड़ेश्वर नगर में स्थापित 18 जगह पर श्री गणेश जी की, अतिथियो द्वारा की जा रही है। फ्रेंड्स क्लब द्वारा 1 सितंबर को भव्य भजन संध्या होगी। वंही मालवीय मन्दिर चौक पर नन्हे बालको के द्वारा एक मिनिट कार्यक्रम आयोजित किया गया। वंही खेड़ापति गणेश जी की प्रतिदिन आरती में उमड़ रहे लोग। नाईयो की गली में शिव क्लब द्वारा प्रतिदिन आरती की जा रही हैं। तंबोली चौक, लौहार मोहल्ला, मीणा चौक सहित कई जगह गणपति जी की आरती के साथ, गणपति बप्पा मोरिया की गूंज से कुकड़ेश्वर नगर गुंजयमान हो रहा है। पायल इवेंट के माध्यम से विनोद राठौर द्वारा उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतिया दी जाएगी। फ्रेंड्स क्लब कुकड़ेश्वर ने सभी भक्तजनों व नगर सहित क्षेत्रवासियो से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर, धर्मलाभ ले।